बदायूं, जुलाई 13 -- अलापुर, संवाददाता। राजस्थान की एक युवती ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर बदायूं जिले की एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर शादी के लिए गुरुग्राम भगा ले गई। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता से जांच की और सर्विलांस के जरिए दोनों को गुरुग्राम से बरामद कर लिया। आरोपी युवती को जेल भेज दिया गया है, जबकि पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय लड़की की राजस्थान के भरतपुर जिले की एक 22 वर्षीय युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच करीबी बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोपी युवती वर्तमान में गुरुग्राम में एक किराए के मकान में अकेले रहती है। नौ जुलाई को वह बदायूं आई और फोन कर नाबालिग को घर से बुलाकर बहला-फुसलाकर...