रामपुर, अक्टूबर 3 -- शाहबाद, (रामपुर) संवाददाता। समलैंगिक विवाह का प्रयास कर रहे युवक को दूसरे युवक के परिजनों ने पीट दिया। कोतवाली पहुंचने के बाद जब पूरा प्रकरण सामने आया तो यह चर्चा का विषय बन गया। वहीं, माहौल को देखते हुए पुलिस ने दोनों युवकों का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। शाहबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की करीब सात माह पहले सोशल मीडिया से डांस पार्टी में काम करने वाले केमरी के युवक से दोस्ती हुई थी। बात-बात में दोनों को एक-दूसरे में दिलचस्पी पैदा होने लगी। इसके चलते दोनों ने समलैंगिक विवाह करने का फैसला किया। इसकी भनक परिजनों को लगी तो उन्होंने पाबंदी लगाना शुरू कर दिया। बुधवार को केमरी का युवक शाहबाद में अपने बहन-बहनोई के साथ दवा लेने आया था। इसकी जानकारी शाहबाद वाले युवक के परिजनों को हुई तो उन्होंने पीछा कर शाहबाद-रा...