संवाददाता, जुलाई 21 -- यूपी में रामपुर के बिलासपुर में समलैंगिक रिश्ते को लेकर लंबे समय से जारी विरोध और तनाव के बीच एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर से मौत हो गई। पिता ने उसी छात्रा के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे उनकी बेटी के समलैंगिक संबंध थे। आरोप है कि पड़ोसी गांव के उस परिवार ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और जबरन जहर दे दिया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। मामले में जांच शुरू की गई। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि किशोरी ने खुद जहर खाया था, परिवार को फंसाने की धमकी दी और बाद में अपने पिता के साथ घर लौट गई थी। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां पीआरडी जवान की 19 वर्षीय बेटी का पड़ोसी गांव की विवाहित किशोरी से करीबी रिश्ता था। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से समलैंगिक संबंध थे। जब यह बात परिवार वालों को पता...