नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- इस्लामिक देश तुर्किये इन दिनों एक बड़े संकट से गुजर रहा है। यह संकट आबादी से जुड़ा है। दरअसल तुर्किये उन चुनिंदा देशों में शामिल है जहां जनसंख्या तो बढ़ रही है, लेकिन फर्टिलिटी रेट यानी प्रजनन दर लगातार गिरती जा रही है। इसी बीच सरकार ने आंकड़े जारी करते हुए साफ किया है कि देश की आबादी अब 86 मिलियन यानी 8 करोड़ के करीब पहुंच गई है। इन सब के बीच तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने देश में तेजी से गिरती फर्टिलिटी रेट और परिवारिक मूल्यों में कमी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस संकट के लिए समलैंगिकता को जिम्मेदार ठहराया है। एर्दोगान ने चेतावनी दी है कि हालात बेहद गंभीर हैं और सरकार ऐसे मुद्दों पर कड़े कदम उठा रही है, खासकर उन 'LGBTI मूवमेंट्स' के खिलाफ, जो परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अंकारा में बे...