प्रयागराज, मई 17 -- उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से गर्मी की छुट्टियों के अवसर पर बच्चों के लिए समर हॉबी कोर्स शुरू किया गया है। संगठन की अध्यक्ष चेतना जोशी और सचिव ऋचा वर्मा ने संयुक्त रूप से इस कोर्स का उद्घाटन किया। यह समर हॉबी कोर्स कलरव, रेलगांव कॉलोनी, सूबेदारगंज में 10 जून तक संचालित किया जाएगा। इसमें बच्चों को स्केटिंग, ताइक्वांडो, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा डांस जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर की गतिविधियां न केवल मनोरंजन प्रदान करती हैं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, लचीलापन और सामाजिक कौशल भी विकसित करती हैं, जो भविष्य में उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...