देहरादून, मई 13 -- देश के कई राज्यों में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी के दौरान बाहर घूमने वाले लोगों के लिए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। लेकिन, इकसे बावजूद भी रेल यात्रियों की पेरशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। यूपी के प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर सहित, बिहार, चंडीगढ़, दरभंगा, अमृतसर, दिल्ली आदि रूटों पर ट्रेनें कई घंटे तक लेट हो रही हैं। जबकि, कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है। ट्रेनों के लेट होने के साथ ही कैंसिल होने की स्थिति पर लंबे की ट्रेनों में सफर करने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। हालांकि, रेलवे प्रशासन का दावा है कि ट्रेनों के लेट या फिर कैंसिल होने पर यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया ज...