बेगुसराय, मई 29 -- बरौनी। रेल प्रशासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अविध में विस्तार करने का निर्णय लिया है।जानकारी के मुताविक ट्रेन संख्या 09067 उधना-जयनगर स्पेशल उधना से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।ट्रेन संख्या 09068 जयनगर-उधना स्पेशल जयनगर से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 06211 मैसूर-दरभंगा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे मैसूर से 17 जून व 24 जून यानी मंगलवार को चलायी जाएगी।ट्रेन संख्या 06212 दरभंगा-मैसूर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे दरभंगा से 21 जून व 28 जून यानी शनिवार को चलायी जाएगी। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...