मुरादाबाद, मई 4 -- मुरादाबाद। लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों के कैंसिल होने के बीच समर स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को परेशान कर रही है। रविवार को दिल्ली की ओर आने वाली दो प्रमुख समर स्पेशल ट्रेनें 10 घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं। दिल्ली समर स्पेशल 10 घंटे 20 मिनट और आनंद विहार समर स्पेशल 10 घंटे की देरी से चल रही है। भटिंडा समर स्पेशल 3:35 मिनट और दिल्ली की ओर आने वाली दूसरी स्पेशल 2:30 मिनट लेट रही, जबकि अप साइड की शहीद एक्सप्रेस 45 मिनट, जोधपुर साप्ताहिक 2 घंटे 30 मिनट, जनसाधारण 2 घंटे और चंडीगढ़ में 5 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है। उधर, दुर्गियाना सुपरफास्ट 2 घंटे 40 मिनट, किसान एक्सप्रेस 1 घंटे, पंजाब मेल 1 घंटे 30 मिनट, सुपरफास्ट बेगमपुर एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट और इस रूट की वीआईपी ट्रेन सप्तक्रांति 2 घंटे 15 मिनट की देरी से पहुंची।...