चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- चक्रधपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली भिवंडी रोड संक्रैल गुड्स टर्मिनल मिक्सड समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन आगामी 31 अगस्त जारी रहेगा। रेलवे द्वारा इसके परिचलान की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। ट्रेन नम्बर 01149 भिवंडी रोड संक्रैल गुड्स टर्मिनल मिक्सड समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक तक जारी रहेगा। वहीं ट्रेन नम्बर 01150 संक्रैल गुड्स टर्मिनल मिक्सड समर स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी। इस बीच दोनों ट्रेनें चार चार फेरे लगाएंगी। यह चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर टाटानगर, खगड़पुर होकर संक्रैल गुड्स टर्मिनल पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...