रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- काशीपुर। समर स्टडी विद्यालय में मंगलवार को अंतर सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में अपने विचारों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की अध्यक्षा मुक्ता सिंह एवं निर्णायक मंडल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रतियोगिता में कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में विजय पंत (सीबीएसई रिसोर्स पर्सन), अनुराग कुमार सिंह (निदेशक, समर स्टडी हॉल एवं सीबीएसई रिसोर्स पर्सन) तथा हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आशीष स्टीफन (पीजीटी इंग्लिश) शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में अमलताश हाउस की अंतरा आर्या ने प्रथम, कचनार हाउस की समृद्धि भारद्वाज ने द्वितीय तथा कनेर हाउस की वैष्णवी...