काशीपुर, फरवरी 14 -- काशीपुर,संवाददाता। गढ़ीनेगी स्थित समर स्टडी हॉल राइजिंग स्टार्स विद्यालय का वार्षिकोत्सव 'हैप्पी फीट थीम पर आयोजित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. रवि सहोता, स्कूल की अध्यक्षा मुक्ता सिंह, स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने दीप प्रज्जवल्लित कर किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यकम में प्रतिभागियों ने गणेश वंदना, बाइब्रेट बीट, संडे फन डे, नन्हा बचपन, जंगल हाइप, स्वच्छ भारत, रेटरो रिवाइवल, पहाडी डांस, वॉलीबुड बुनिज, एवं बल्ले बल्ले भांगडा आदि की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि डा. रवि सहोता ने विद्यालय एवं परिवार में बच्चों को अच्छे संस्कार देने का आहवान किया। स्कूल के डायरेक्टर शशांक कुमार सिंह ने सभी का आभार जताया। संचालन दीक्षा आर्य एवं श्रेया वर्मा ने किय...