पाकुड़, जून 2 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। झारखंड वॉलीबॉल संघ एवं आर्ट ऑफ गिविंग के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे मैदान पाकुड़ में आयोजित दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल शिविर का समापन देर शाम हो गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत रेल पदाधिकारी बी*पी* शर्मा, कनिय दूरभाष अभियंता पूर्व रेलवे पाकुड़-सह-खेल मार्गदर्शक संजय कुमार ओझा, अमर कुमार मल्होत्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक उजय राय के द्वारा खिलाड़ियों को वॉलीबॉल नियमों की जानकारी दी गई तथा लगातार दस दिनों तक संध्या प्रहर खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया लगातार दो घंटे चले इस प्रशिक्षण शिविर में स्पीड ट्रेनिंग,एंडोरेंश ट्रेनिंग, हर्डल्स जम्प ट्रेनिंग के साथ-साथ वॉलीबॉल एक्सरसाइज करवाया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को जिला वॉलीबॉल संघ के कार्यकर्ताओं ने अंग ...