देहरादून, अगस्त 16 -- समर वैली स्कूल में उत्साह और देशभक्ति के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर प्रभात फेरी निकाली गई और स्कूल में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। समर वैली स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार सुबह प्रभात फेरी के साथ हुई। जिसमें छात्रों ने देशभक्ति के नारे लगाकर राष्ट्रीय भावना का संचार किया। इसके बाद प्रशासनिक एवं खेल संकायाध्यक्ष प्रिंस विपन ने स्कूल में ध्वजारोहण किया। सभी उपस्थित शिक्षकों और छात्रों ने राष्ट्रगान गाया। स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रजा चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। गर्व अरोड़ा और रेशमा शर्मा ने हिंदी में कविता पाठ प्रस्तुत किया।...