मुरादाबाद, मई 31 -- समर वैली स्कूल में यातायात प्रभारी जय प्रकाश सिंह की ओर से संयुक्त यातायात जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया। इसके तहत कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को यातायात के सुरक्षा नियमों के बारे में बताया गया। जय प्रकाश सिंह ने छात्रों को डेमो के माध्यम से सड़क दुर्घटना के समय हेलमेट की महत्ता को बताया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को भी निर्देश देते हुए नाबालिग बच्चों से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने, ओवर स्पीड न चलने एवं यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी। प्रधानाचार्य विशाल उपाध्याय ने सभी छात्रों को सुरक्षा नियमों के प्रति सतर्क रहने का उद्देश्य बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...