मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- समर वैली स्कूल के छात्र रुद्रांश सिंह ने मेरठ के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 की जूडो चैंपियनशिप में दमदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने रजत पदक हासिल कर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के लिए जगह भी बना ली। समर वैली स्कूल का नाम रोशन करने पर विद्यालय के निदेशक करण मनचंदा व प्रधानाचार्य विशाल उपाध्याय ने रुद्रांश सिंह की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। इस दौरान रुद्रांश के अभिभावक व उनके कोच को शुभकामनाएं दीं। कहा कि जूडो की सफलता कौशल व गति पर निर्भर करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...