नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने से पहले ही घूमने फिरने की प्लानिंग शुरू हो जाती है। चिलचिलाती धूप और उमस से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग पहाड़ों पर छुट्टियां बिताने का मन बनाते हैं। लेकिन अगर पहाड़ों पर जाने के नाम पर आप हर बार शिमला,मनाली और मसूरी पहुंच जाते हैं तो इस बार लोकेशन बदलें। इस बार गर्मियों की छुट्टी में आप बच्चों को ऐसी जगहों पर लेकर जाएं जहां मौसम भी अच्छा हो और फन एक्टिविटीज का मजा लिया जा सके। देखिए समर वेकेशन में जाने के लिए बेस्ट जगह।1) लद्दाख लद्दाख एक ऐसी जगह है जो बेहद खूबसूरत है। खूबसूरत नीला आसमान और मनमोहक नजारे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। खासतौर से गर्मियों के दौरान यहां पर्यटकों की खूब भीड़ होती है। लद्दाख में आप बच्चों को नुब्रा वैली में ऊंट सफारी, पैंगोंग झील में नौका विहा...