नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- बच्चों के समर वेकेशन में ज्यादातर लोग परिवार के साथ घूमने फिरने का प्लान बनाते हैं। इन छुट्टियों के दौरान बच्चे खूब मस्ती, एडवेंचर और नई चीजों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें किसी ऐसी जगह पर घूमाने के लिए लेकर जा सकते हैं जहां वह कुछ नया सीख भी लें और छुट्टियां भी एंजॉय कर लें। यहां हम समर वेकेशन में परिवार के साथ घूमने की बेस्ट जगहों के बारे में बता रहे हैं। जानिए-1) अलेप्पी, केरल अलेप्पी को 'ईस्ट का वेनिस' कहा जाता है, शांतिपूर्ण बैकवाटर एडवेंचर की तलाश करने वाले फैमिली के लिए ये जगह बेस्ट है। शांत लैगून और चावल के खेतों के बीच से निकलने वाली हाउसबोट आराम करने और बीच के किनारे गांव की लाइफ को देखने का मौका देती हैं। फैमिली के साथ छुट्टियां बिताने के लिए ये अच्छी जगह है।2) गंगटोक, सिक्किम सिक्किम की रा...