औरैया, दिसम्बर 5 -- अछल्दा थानाक्षेत्र के बैसोली गांव में खेत की सिंचाई को लेकर विवाद के दौरान एक किसान को गोली मार दी गई। घायल को सीएचसी अछल्दा से प्राथमिक उपचार के बाद चिचौली रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बैसोली गांव निवासी 40 वर्षीय उदय प्रताप राठौर पुत्र रामकुमार राठौर शुक्रवार रात अपने खेत में लगी समर मशीन से सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान गांव के मोनू चौहान ने अपने खेत की सिंचाई के लिए समर मशीन मांगा। इस बात पर उदय प्रताप और मोनू चौहान से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर मोनू ने गाली-गलौज की और गोली चला दी, जो उदय प्रताप के हाथ में लगी। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मनोज गंगवार और थानाप्रभारी पंकज मश्रिा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया...