भभुआ, जून 26 -- युवा पेज की खबर समर ट्रेनिंग के समापन समारोह में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में आयोति हुआ कार्यक्रम भभुआ,एक प्रतिनिधि। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में पिछले 23 मई चल रहे समर ट्रेनिंग का समापन सत्र गुरुवार को 26 जून को आईसीटी लैब में आयोजित किया गया। एक माह से चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण में भौतिकी विभाग, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं बायोटेक विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में डीबीटी के स्टार कॉलेज प्रोग्राम के अंतर्गत यह कार्यक्रम कराया गया। समापन सत्र प्रधानाचार्य डाक्टर शंकर प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समापन सत्र के आयोजनकर्ता भौतिकी विभाग के डाक्ट...