कौशाम्बी, मई 21 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बुधवार से बीआरसी सिराथू परिषदीय स्कूलों में शासन के निर्देश पर समर कैम्प का आयोजन शुरू किया गया। बच्चों ने समर कैंप में लगाए गए मिक्की हाउस, झूला, जंपिंग, वाटर पार्क के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के खेलों की कराई गई एक्टिविटीज का भरपूर आनंद उठाया। कड़ा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में आयोजित समर कैंप का मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा नीरज कुमार उमराव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों के बच्चे पढ़ते हैं। जिन्हें कांवेंट में मिलने वाली सुवि...