सासाराम, मई 22 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। सूर्यपुरा प्रखंड के दो विद्यालयों में बीईओ मनोज कुमार ने समर कैम्प का शुभारम्भ किया। बीईओ ने बताया कि वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट के आंकडे के अनुसार बच्चों के गणितीय कौशल पर विशेष कार्य करने की आवश्यकता है। कक्षा 5 एवं 6 के वैसे बच्चे जो गणितीय संख्या और संक्रियाओ को हल नही कर पाते। उन्हे चिन्हित कर समर कैम्प के माध्यम से गणितीय सक्षमता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए जहां शिक्षा सेवक हैं वैसे दो विद्यालय क्रमशः मध्य विद्यालय बारून तथा उतक्रमित मध्य विद्यालय सूअरा में समर कैम्प लगाया जाएगा। जिसकी शुरुआत की गई। समर कैम्प में एक विद्यालय में कुल 15 बच्चों को चिन्हित कर दाखिल किया गया है। जिन्हे 21 मई से 21 जून तक प्रति दिन दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक शिक्षण कार्य किया जाएगा। ताकि गणित में ...