बाराबंकी, मई 21 -- बाराबंकी। जिले के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैम्प 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प का उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्रीष्मावकाश के दौरान रचनात्मक, शैक्षणिक, सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों से जोड़कर उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है। विकास भवन में 15 मई को हुई बैठक में जनपद स्तरीय समिति ने कैम्प की दिनवार कार्ययोजना निर्धारित की। कैम्प में योग, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डिजिटल शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण, पर्यावरण संरक्षण, करियर गाइडेंस, साइबर सुरक्षा, हस्तकला व आपदा प्रबंधन जैसी गतिविधियाँ प्रमुख रूप से शामिल हैं। शिविर में प्रतिदिन योगाभ्यास और व्यायाम से विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोकगीत, नृत्य,...