फतेहपुर, मई 25 -- फतेहपुर। विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश होने के बाद अब समर कैम्प के आयोजन किए जा रहे हैं। रविवार को सरस्वती बाल मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल शिवपुरम हरिहरगंज में छोटे बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न आयोजनों से नई गतिविधियों को सीखने का प्रयास किया। कैम्प में बच्चों ने तैराकी, झूला, थिएटर में प्रेरक कहानियां तथा विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद उठाया। वहीं बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खाने-पीने की सामग्री का वितरण भी प्रबंध समिति ने किया। उपिस्थत अभिभावकों, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि परंपरागत खेल प्रतियोगिताएं लुप्त हो रही हैं। समर कैंप से परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिताओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे ब...