कौशाम्बी, मई 17 -- रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन द्वारा भरवारी के एनडी कांवेंट स्कूल एंड कालेज में आयोजित समर कैंप में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कैम्प में न केवल केपीएस और एनडी स्कूल के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं बल्कि जिले के आसपास के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। समर कैम्प की शुरुआत में कार्टून कैरेक्टर्स ने बच्चों का स्वागत कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम किया। इसके बाद बच्चों ने बारी-बारी से स्विमिंग, वॉटर रोलर, ज़ॉर्बिंग बॉल, शावर रेन डांस जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गर्मी के इस मौसम में यह जल क्रियाएं न केवल मनोरंजन का साधन बनीं, बल्कि बच्चों के लिए तरोताजा अनुभव भी दे रहीं हैं। गर्मियों की तपिश को मात देते हुए बच्चों ने रेन शावर के नीचे झूमकर डांस किया। तेज म्यूजिक ...