शामली, जून 6 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली में संचालित हो रहे समर कैम्प में बच्चों को योग, बैडमिन्टन, फुटबॉल, खो-खो, संगीत आदि कलाओं के सिखाया गया। गुरूवार को प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक राजीव संगल तथा कोषाध्यक्ष एनके कंसल के द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल करते हुए एक बौद्धिक शिविर का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि समर कैम्प में बच्चे उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं किन्तु इसके साथ-साथ बच्चों का बौद्धिक विकास भी होना चाहिए। इसी उद्देश्य से आज विशेष रूप से बौद्धिक शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें उन्होंने गंगा दशहरे के पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजा भगीरथ की कठोर तपस्या के परिणाम स्वरूप ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगाजी का पृथ्वी पर अवतरण हुआ और राजा सगर के साठ हजार पुत्रों को ...