पीलीभीत, मई 24 -- गर्मियों की छुट्टियों में जनपद के परिषदीय स्कूलों के बच्चों को समर कैंप के माध्यम से उनकी रुचि के अनुरूप सीखने के आनंददायक अनुभव प्रदान करते हुए उनमें आत्मविश्वास पैदा करने और जीवन कौशल का विकास करने की पहल बेसिक शिक्षा विभाग और प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से कामयाबी की ओर बढ़ रही है। बच्चों की उल्लास पूर्ण प्रतिभागिता प्रत्यक्ष प्रमाण है। नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 4 से 8 के बच्चों के समग्र विकास के लिए 21 मई से 15 जून तक संचालित होने वाले कैंप के माध्यम से बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों की समझ, खेलकूद, कला एवं विज्ञान की समझ के साथ सामुदायिक सहभागिता और बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि ...