लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ, संवाददाता। बंगाली क्लब में शुक्रवार से पांच से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए समर कैंप का शुभारंभ हुआ। कैम्प का उद्घाटन क्लब की महिला उपाध्यक्ष एनाक्षी सिंह ने किया। कैम्प के पहले दिन इप्तिसा बोस ने बच्चों को शिल्प कला और स्निग्धा बनर्जी ने सरगम से संगीत की शिक्षा शुरू की। इसके साथ मीनू भट्टाचार्य ने कहानी लेखन और वाचन के बारे में बताया। अंजलि बोस ने बिना आग के खान पकाने के बारे में बताया। क्लब की महिला सचिव चंद्रानी मुखर्जी ने बताया कि यह कैंप छह जून तक शाम 6.30 से 8 बजे चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...