पटना, जून 2 -- बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन एवं कला जागरण के सहयोग से बैंक रोड में बच्चों के लिए चलाये जा रहे आठ दिवसीय समर कैम्प के दूसरे दिन सोमवार को बच्चों ने विभिन्न कलाओं को सीखा। रीना कुमारी ने सभी बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया। नितेश कुमार ने बच्चों को बिहार गान 'इहे जनम ली सीता मैया बाल्मीकि जस वेद रचईता जाने सब संसार-अईसन आपन ह बिहार' गाने पर नृत्य सिखाया। प्रसिद्ध रंगकर्मी सुमन कुमार ने बच्चों को रंगमंच कला का प्रशिक्षण में संवाद का उच्चारण करना बताया। रणविजय सिंह ने बच्चों को अभिनय की बारीकियां को सिखाया। निभा कुमारी ने बच्चों को पेंटिंग तथा क्राफ्ट सिखाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...