जहानाबाद, जून 3 -- अरवल, निज संवाददाता। पायस मिशन स्कूल प्रांगण में विगत चार दिनों से चल रहे समर कैम्प का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेलों में विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के निदेशक राज कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम का समापन पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। कैंप के दौरान बच्चों ने जो कुछ भी सीखा उसका प्रदर्शन अभिभावकों के सामने किया। क्रिकेट के साथ- साथ कुछ बच्चों ने अपनी स्केटिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन के समय अपने अनुभव को विद्यालय प्रबंधन के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि अरवल जैसे छोटे से शहर में बच्चों को घुमाने का कहीं कोई जगह नहीं है, बच्चे भी लगातार जिद करते हैं कि कहीं घुमने के लिए जाए। लेकिन विगत चार दिनों के समर कैम्प से ल...