लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित समर कैम्प में भाग लेने पहुंचे कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों में बुधवार को पहले दिन कैम्प को लेकर खूब उत्साह दिखा। इस दौरान विद्यार्थियों ने एक़-दूसरे से परिचय के लिए 'मैं हूँ देशज, 'मैं भी हूँ लेखक, जैसे रोचक स्लोगन के साथ समूहों में बंटकर संवादात्मक और सहभागितापूर्ण वातावरण तैयार किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने एक-दूसरे से खुलकर विचारों को साझा भी किया और खेल एवं योग आदि का अभ्यास भी किया। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा भी पहले दिन बीकेटी के सरईंया, विकासखण्ड स्थित कम्पोजिट विद्यालय में समर कैम्प में भाग लेने पहुंचीं। वहीं विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर समर कैम्प में हिस्सा लिया। पहले दिन कई स्कूलों में योग, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर और...