लखीमपुरखीरी, जून 23 -- न्यू चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी एवं यूनिक स्टेप डांस अकादमी की ओर से ग्लोबल इंटर कॉलेज में आयोजित समरकैंप का समापन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जला कर किया। पूर्व पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि समर कैंप के आयोजन से छात्र-छात्राओं में विशेष ऊर्जा मिलती है और प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षिकाओं द्वारा पूरे मनोयोग से छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में संघर्ष करने पर सफलता मिलती है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. कौशल किशोर वर्मा ने कहा कि समर कैंप के समापन समारोह पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है। सभी छात्र छात्राओं को सफल अभिनय के लिए ...