लखीसराय, मई 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार के अध्यक्षता में खेल, योगा और रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले सत्र में कक्षा नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी में बच्चों को आर्ट और क्राफ्ट बनाना सिखाया गया। जिसमें बच्चों को फिश, एरोप्लेन क्राफ्टिंग सिखाया गया। बेस्ट फ्रॉम वेस्ट से सुंदर क्राफ्ट बनाना सिखाया गया। कक्षा प्रथम और द्वितीय के बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट और क्ले मॉडलिंग बनाना सिखाया गया। जिसमें बच्चों ने बर्थडे कैलेंडर आर्ट क्राफ्ट में और क्ले मॉडलिंग में गणपति और मोर की सुंदर आकृतियां बनाया। कक्षा तृतीय और चतुर्थ के बच्चों को योगा का प्रशिक्षण राजनंदिनी शर्मा और विकास दुबे के द्वारा करवाया गया। योगासन में सूर्य नमस्कार, मंत्रोच्चारण, ताड़ासन, वृ...