सीवान, जून 9 -- जामो, एक संवाददाता। गर्मी की छुट्टी में आयोजित समर कैम्प में बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई कर आनंदित हो रहे हैं। इसके लिए नेहरू युवा केन्द्र सीवान द्वारा तीन स्वयं सेवकों का चयन किया गया है। जिले में दो जून से समर कैम्प का आयोजन स्वयं सेवक कर रहे हैं। इससे पहले डायट सीवान में तीनों स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया था। गोरेयाकोठी प्रखंड से लद्धी बाजार निवासी प्रमोद कुमार साहवाल, बड़हरिया प्रखंड से रमेश कुमार दास व गुठनी प्रखंड निवासी अभिषेक कुमार बच्चों को पढ़ा रहे हैं। प्रशिक्षक प्रमोद कुमार साहवाल ने बताया कि जब हम तीनों का चयन समर कैम्प के लिए किया गया तो बहुत खुशी हुई। गर्मी की छुट्टी में बच्चों को गणित खेल-खेल में पढ़ाना-सीखाना बहुत रोमान्चकारी लगता है। बच्चे मन लगा कर पढ़ रहे हैं। दूसरे बच्चों को भी खुद बुला कर ला रहे हैं...