हाथरस, जून 1 -- फोटो कैप्शन- 58 सीमेक्स् स्कूल में आयोजित समर केम्प में मौजूद बच्चे हाथरस। सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल सासनी में पाँच दिवसीय समर कैंप का शानदार समापन किया गया। पाँच दिवसीय इस कैंप में बच्चों ने डान्स एण्ड म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, क्रिकेट, आदि गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया और मनोरंजन के साथ- साथ बहुत से कौशलों को सीखा। आज अंतिम दिन डान्स एण्ड म्यूजिक एक्टिविटी के अंतर्गत ललित वरदानी और राहुल सैनी द्वारा बच्चों को डान्स के बेसिक स्टेप्स तथा म्यूजिक की बारीकियों को बताया गया। आर्ट एण्ड क्राफ्ट के अंतर्गत पूनम राघव और वैशाली गोयल द्वारा बच्चों को कड़े बनाना, मिट्टी से चित्रकला बनाना, क्ले से चाबी के छल्ले बनाना बताया गया । क्रिकेट के अंतर्गत मनोज कुमार, गवेन्द्र पाल सिंह और बंटी कुमार ने बच्चों को बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग ...