मुंगेर, जून 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता । प्रमंडल किलकारी बाल भवन में रविवार को समर कैम्प का समापन समारोह आयोजित हुआ। समापन समारोह में किलकारी के बच्चों ने समर कैम्प में सीखे विभिन्न कला का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों ने आकर्षक नृत्य, कराटे, बाल नाटक, गायन सहित अन्य आकर्षक प्रस्तुति से वहां मौजूद दर्शकों व अभिभावकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने बच्चों का उत्साह वर्द्धन करते हुए जीवन में सफलता हासिल करने के लिए मनोरंजन के साथ पढ़ाई की आदत डालने की बात कही। उन्होंने कहा कि किलकारी में जो वातावरण बच्चों के लिए बना है वह किसी प्राइवेट स्कूल में भी नहीं देखने को मिलता। इसलिए सरकारी स्कूल में पढ़ कर भी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। जरूरत है सिर्फ लगन के साथ पढ़ाई करने की। किलकारी के प्रमं...