बागपत, जून 11 -- क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय के समर कैम्पों का खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए समापन किया। क्षेत्र के विद्यालयों का विगत 20 मई से समर कैम्प चल रहे थे समर कम्पो में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों को शिक्षाप्रद हुनर सिखाये। तरह-तरह की गतिविधियों दिखाई गयी, बच्चों में देशभक्ति भावनाओं से ओत-प्रोत निबन्ध प्रतियोगिता द्वारा शिक्षा दी गयी। मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रजमोहन ने चान्दनहेडी गांव में समर कैम्प के समापन पर विद्यालय में सबसे अधिक उपस्थित रहने वाले छात्रों, निम्बध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं अन्य क्रियाकलापों में प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गांव प्रधान कैलाशो देवी, प्रधानाध्यापक भोपाल सिंह बलदारी, बेदपाल, अभिभावक दीपक कु...