कौशाम्बी, मई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। बीआरसी मंझनपुर सभागार में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस दौरान समर कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच शिक्षामित्र अशोक कुमार, पूनम खरे, आशाकांत शुक्ल, विजय बहादुर सरोज और लालचंद्र अनुदेशक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंझनपुर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि विद्यालयों में समर कैंप में योग, स्पोट्र्स, संगीत समेत हर एक्टिविटी के बारे में जानकारी व प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों का समग्र विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्...