रांची, मई 9 -- खूंटी प्रतिनिधि। खूंटी राइफल शूटिग क्लब और बैडमिंटन अकादमी के तत्वावधान में 17 से 26 मई तक हेल्थ क्लब में तीसरा समर कैंप सह टैलेंट हंट का आयोजन किया जाएगा। इस समर कैम्प में राइफल एव पिस्टल में 8 साल के उपर के बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा। समर कैंप में राइफल शूटिंग समेत शारीरिक प्रशिक्षण, मनोरंजक गतिविधियां, योग की कक्षाएं शामिल होंगी। इसके लिए प्रतिदिन सुबह 6 से 8:30 बजे और शाम 4:00 से 6 बजे तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। समर कैंप का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 15 मई है। संबंधित जानकारी के लिए राइफल क्लब प्रशिक्षक अनुज कुमार 8340757924 पर और बैडमिंटन अकादमी के प्रशिक्षक सुमित लकड़ा 7295878060 से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...