रामगढ़, जून 5 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। 17 मई से 5 जून तक आयोजित समर कैंप का समापन गुरुवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस कैंप ने वेस्ट बोकारो के स्थानीय क्षेत्रों और आसपास के गांवों से लगभग 500 बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम दो स्थलों टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और जय हिंद विद्या निकेतन स्कूल, सोनडीहा (चैनपुर)में आयोजित किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जीएम वेस्ट बोकारो डिवीजन अनुराग दीक्षित शामिल हुए। उनके साथ चीफ कैपेसिटी एन्हांसमेंट प्रोजेक्ट राजेश कुमार, हेड, एडमिनिस्ट्रेशन दीपक श्रीवास्तव, हेड एनवायरनमेंट मुकेश कुमार प्रसाद, हेड, फाइनेंस एंड अकाउंट्स कोल डिवीजन कमलेश कुमार, टीएसएफ यूनिट हेड आदित्य कुमार सिंह एवं टाटा स्टील के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। समर कैंप के दौरान बच्चों को विभिन्न खेलों में बुनिया...