पाकुड़, मई 26 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। प्रोजेक्ट परख के तहत जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय, डिस्ट्रिक सीएम एसओई पाकुड़ राज, सीएम एसओई गर्ल्स पाकुड़, रानी ज्योतिर्मय गर्ल्स हाई स्कूल पाकुड़, सीआरसी धनुषपूजा, मॉडल स्कूल काशीला, आरके 10 2 हाई स्कूल बिरकिट्टी महेशपुर, 10 2 हाई स्कूल महेशपुर सहित अन्य विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में छात्राएं योग, मेहंदी, पेपर क्राफ्ट और ड्राइंग, खेलकूद, संगीत प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने कहा कि बेटियों में प्रतिभा कूट कूट कर भरी हुई है। इस तरह के आयोजन से छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती हैं। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और संगीत में भी आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंन...