लखीसराय, जून 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समर वेकेशन से पहले लाल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने वाटर पार्क की व्यवस्था कर बच्चों के मनोरंजन का अच्छा प्रबंध किया। रविवार को प्रबंधन ने स्कूल परिसर में ही वाटर पार्क की वृहत व्यवस्था की। उन्होंने समर कैंप में मिक्स फूड एंड जूस की व्यवस्था कर बच्चों को मस्ती व मनोरंजन का अवसर दिया। रविवार की सुबह स्कूल निदेशक मुकेश कुमार, अध्यक्ष ममता देवी एवं प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य ने संयुक्त रूप से वाटर पार्क का उद्घाटन किया। रविवार को केवल बालिकाओं एवं शिक्षकाओं के लिए वाटर पार्क खोला गया था। सोमवार को बालक वर्ग और शिक्षकों के लिए पार्क खुला रहेगा। स्कूल परिसर का वाटर पार्क में रंग बिरंगी बैलून,फूलों की लड़ियां व स्वीट म्यूजिक धुन के साथ निरंतर शीतल पानी का झरन...