चमोली, जून 1 -- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रावि बंज्याणी में गत 29 मई से आयोजित हो रहे समर कैंप में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को अध्यापक हरीश विश्वकर्मा एवं प्लान इंडिया के मदन कठैत उमा ने राज्य के अमर शहीदों के साथ ही गणित का व्यवहारिक ज्ञान का बोध कराया। समर कैंप में मौजूद छात्र छात्राओं को पहाड़ी व्यंजन बनाने के गुर तथा इससे खाने से होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। समर कैंप में शिरकत कर रहे छात्र करनदीप, मुकेश अंकित ने गर्मीयों की छुट्टी के दौरान इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने पर खुशी जताते हुये कहा कि अनुभव ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...