औरंगाबाद, जून 3 -- भीषण गर्मी के बीच जहां स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं वहीं हसपुरा प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा की लौ बुझने नहीं दी गई है। प्रखंड के बंधु बिगहा में केंद्र संचालक पूनम कुमारी, बाला बिगहा में लीलालती कुमारी और अहियापुर में वीरेंद्र राम समर कैंप में शैक्षणिक रूप से कमजोर दर्जनों बच्चों को पढ़ा रहे हैं। शिक्षा सेवक संघ के सचिव ललन चौधरी सिहाड़ी टोले में पढ़ाते हुए बताया कि इस विशेष समर कैंप का उद्देश्य ऐसे बच्चों को शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाना है जो सामान्य सत्र में पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं। इन बच्चों को गणित और प्रमुख विषयों में बुनियादी ज्ञान दे रहे हैं। साथ ही खेल, चित्रकला, समूह चर्चा और कहानी सत्र के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास और सीखने की रुचि भी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग की एक सरा...