रामपुर, जुलाई 10 -- समर कैंप में बच्चों को मिला खेल-खेल में ज्ञान, शिक्षक व स्वयंसेवक सम्मानित परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। आयोजन से पूर्व पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक बैठक) के माध्यम से अभिभावकों की सहमति प्राप्त की गई। समर कैंप के दौरान विभिन्न शिक्षण और मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सीखने के आनंददायक अनुभव प्रदान किए गए। इस दौरान: बच्चों की रुचि के अनुसार रचनात्मक शिक्षण को प्रोत्साहित किया गया, शिक्षक और छात्रों के मध्य आत्मीय संबंधों को मजबूती दी गई, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास किया गया, खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समग्र विकास पर बल ...