भभुआ, जून 3 -- पूछा, राम के घर में लगे 15 पंखों में तीन खराब हो गए तो कितने बचे, जवाब आया 12, पूछने पर बताया यह घटाव है कहीं पहाड़ा व गिनती पढ़ रहे थे तो कहीं तीन अंकों जोड़-घटाव बनाते दिखे दो अंक का एक अंक से गुना और भाग की बच्चों को दी जा रही थी जानकारी (पटना का टास्क) भभुआ, एक प्रतिनिधि। रामपुर प्रखंड के करिगाईं स्थित एक मकान के कमरे में 12 बच्चे बैठे हैं। स्नातक की छात्रा स्वयंसेविका रम्भा कुमारी इन बच्चों को संख्या डायरी का ज्ञान दे रही थी। उसने शाब्दिक जोड़-घटाव के बारे में बच्चों को बताया कि और पूछा कि राम के घर में 15 पंखे लगे थे। इनमें से तीन खराब हो गए तो कितने पंखे चालू बचे। पांचवीं कक्षा का सूरज कुमार, छठी का दीपक कुमार, पांचवीं की प्रीती कुमारी, छठी कक्षा की निशा कुमारी ने जवाब दिया- 12 पंखे बचे। फिर रम्भा ने पूछा यह जोड़ है या घट...