सीवान, जून 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर से सटे महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल में दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। दो दिवसीय शिविर में योग, प्राणायाम कला, सुलेख, खेल, नृत्य, विज्ञान प्रयोग, वैदिक गणित, अंक ज्ञान, खेल - खेल में सीखना, बेकार वस्तुओं से सजावटी सामान बनाना जैसी विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इससे भैया-बहन काफी लाभान्वित हो रहे हैं शिविर में अध्यक्ष डॉ. शरद चौधरी, उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह व शैलेन्द्र वर्मा सचिव अनुराधा गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद, विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने भैया-बहनों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया l स्कूल प्रबंधन ने बताया कि समर कैंप के समापन पर भैया-बहनों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा l इससे पूर्व समर कैंप का उद्घाटन प्रधानाचार...