गाज़ियाबाद, जून 9 -- गाजियाबाद। जिले के विद्यालयों में चल रहे समर कैंप में सोमवार को विद्यार्थियों ने हस्तकला सीखी। इसके अलावा आने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योगाभ्यास भी किया। गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों की रचनात्मकता को निखारने के लिए जिले के कंपोजिट विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप चल रह है। जिसमें खेलकूद से लेकर मनोरंजक गतिविधिया छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है। सोमवार को समर कैंप के तहत कंपोजिट विद्यालय गढी कटैया में विद्यार्थियों ने हस्तकला की विभिन्न विधाओं में रुचि दिखाई और अपने हाथों से कई आकर्षक वस्तुएं बनाई। विद्यार्थियों ने वेस्ट मटेरियल से सजावटी सामान, ग्रीटिंग कार्ड आदि बनाए। विद्यालय की सहायक अध्यापिका रूबी शर्मा ने बताया कि इन गतिविधियों ने न केवल उनकी कल्पनाशीलता को प्रोत्साहित क...