बाराबंकी, मई 27 -- बाराबंकी। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित ग्रीष्मकालीन समर कैंप में सोमवार विद्यार्थियों ने डिजिटल दुनिया की बुनियादी जानकारी दी गई। जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने इस विशेष दिवस में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत योग व प्राणायाम सत्र से हुई, जिससे छात्रों को ऊर्जा व एकाग्रता मिली। इसके पश्चात कंप्यूटर शिक्षा पर केंद्रित सत्रों में विद्यार्थियों ने कंप्यूटर के मुख्य अंगों की पहचान, कीबोर्ड टाइपिंग, वीडियो एडिटिंग, कार्टून निर्माण एवं रंग भरने की तकनीक सीखी। विद्यार्थियों ने एमएस प्वाइंट, कैनवा ब ओपन शॉट जैसे टूल्स का उपयोग कर रचनात्मक कार्य किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी व जिला समन्वयक अखिलेन्द्र सिंह ने विभिन्न विद्यालयों ...