सासाराम, मई 27 -- सासाराम, नगर संवाददाता शैक्षणिक संस्थान संत पॉल स्कूल में मंगलवार को सात दिवसीय समर कैंप 2025 का भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। जहां विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसपी वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर डॉ. वर्मा ने कहा कि समर कैंप बच्चों के लिए एक ऐसा मंच है जो उन्हें अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करने और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर देता है। साल भर की पढ़ाई के बाद यह अनुभव उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। बताया कि विद्यालय ने 26 मई से 14 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। लेकिन छुट्टियों को रचनात्मक और ज्ञानवर्धक बनाने हेतु 26 मई से सात दिवसीय समर कैंप की शुरुआत की गई है। अब तक कुल 125 विद्यार्थियों ने इस...