बागपत, मई 23 -- शहर के दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों को रंगोली योगा, रस्सा कूद, बैडमिंटन आदि सिखाया गया। कॉलेज परिसर में समग्र शिक्षा के अंतर्गत ग्रीष्म अवकाश के दौरान समर कैंप आयोजित किया गया। 21 मई से 10 जून तक आयोजित किए गए कैंप में विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। समस्त विद्यालयों में चलाया जाएगा। समर कैंप के तीसरे दिन विद्यालय में रंगोली, योगा, रस्सा कूद, बैडमिंटन, मिट्टी के खिलौने बनाना, क्राफ्ट का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताएं मुकेश गुप्ता व दिनेश कुमार जैन के कुशल निर्देशन में संचालित की गई। जिसमें शासन द्वारा निर्देशित सावधानियों का विशेष ध्यान रखा गया। प्रधानाचार्य योगेंद्र वर्मा ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि स्वस्थ श...